Advertisements

CRIME : लूट और गोलीकांड का मास्टरमाइंड रवि उरांव गिरफ्तार: झारखंड से जशपुर पुलिस ने दबोचा,पूर्व में बैंक लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है,पढ़े विस्तार से,,,

Picture of The Prime News

The Prime News

SHARE:

जशपुर। जिले के बहुचर्चित बटईकेला ग्राहक सेवा केंद्र (कियोस्क बैंक) में लूट और गोलीकांड के मास्टरमाइंड रवि उरांव को पुलिस ने आखिरकार रांची (झारखंड) से गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में एक वृद्ध महिला की मौत हुई थी। आरोपी रवि उरांव घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था और कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर साइबर सेल जशपुर और पुलिस टीम ने गहन छानबीन और तकनीकी सहयोग से कार्रवाई की। गिरफ्तारी की सफलता पर सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

5 नवम्बर 2024 को ग्राम बटईकेला निवासी संचु कुमार गुप्ता ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी महिला स्टाफ के साथ अपने कियोस्क बैंक में ग्राहकों का लेन-देन कर रहा था, तभी दो अज्ञात युवक कट्टा लेकर घुसे और रुपयों की मांग करने लगे। जब संचु ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके सिर पर कट्टे की बट से वार किया। शोरगुल सुनकर पास की दुकान से उसकी दादी उर्मिला बाई पहुंची और विरोध करने लगीं। इस पर एक आरोपी ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं

घटना के बाद कांसाबेल पुलिस ने गहन जांच शुरू की थी। इस दौरान पुलिस ने ग्राम बटईकेला निवासी रातु राम (29 वर्ष), पितुल राम और सीतुल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनसे पूछताछ में पता चला कि यह पूरी योजना जेल में बैठकर बनाई गई थी, जहां रातु राम की मुलाकात रवि उरांव से हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद रवि ने रातु से संपर्क किया और कियोस्क सेंटर को लूटने की योजना बनाई गई। पितुल राम और सीतुल राम ने लूट में सहायता करते हुए मोटरसाइकिल की व्यवस्था की थी।

रवि उरांव की तलाश में लगातार लगी थी पुलिस

रवि उरांव घटना के बाद फरार हो गया था। जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस की टीमें लगातार उसे पकड़ने प्रयासरत थीं। दो बार उसे ट्रेस भी किया गया, एक बार वह कोर्ट में पेशी के लिए स्कूटी से आया था लेकिन पुलिस को भनक लगते ही जंगल में कपड़े उतारकर भाग निकला। दूसरी बार पुलिस की घेराबंदी को चकमा देकर अपने गांव से फरार हो गया। अंततः तीसरे प्रयास में पुलिस ने पूरी गोपनीयता और रणनीति से रांची में घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया।

आदतन अपराधी है रवि उरांव

पुलिस के मुताबिक रवि उरांव आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में मनोरा क्षेत्र में बैंक लूट और झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। इस बार उसने हत्या और लूट जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया था।

कई धाराओं में अपराध दर्ज

कांसाबेल थाने में आरोपी रवि उरांव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 309(5), 332(ख), 109, 103(1), 61(2), 111, 311, 312 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ में रवि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

टीम को मिला सम्मान

फरार आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल और थाना कांसाबेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। उनकी इस सफलता पर आईजी दीपक झा ने समस्त टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

मुख्य आरोपी का परिचय:
🔸 नाम: करमा उर्फ रवि उरांव
🔸 उम्र: 45 वर्ष
🔸 निवासी: लिपिया टोली, थाना गुमला, झारखंड
🔸 अपराधिक रिकॉर्ड: मनोरा में बैंक लूट, गुमला में चोरी के कई मामले, पूर्व में कई बार जेल

The Prime News
Author: The Prime News

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement Carousel
Advertisements
RO. NO. 13229/87
Advertisements
और पढ़ें
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights