जशपुरनगर, 25 मई।
जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण और सड़क दुर्घटनाओं में हो रही चिंताजनक वृद्धि को रोकने के लिए शनिवार को पुलिस कार्यालय जशपुर स्थित सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटनाओं पर विशेष फोकस: “राह-वीर योजना” की दी जानकारी
बैठक के दौरान एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु दर पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने थानेदारों को निर्देशित किया कि शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी, ओवरलोडिंग व यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। नशे में वाहन चलाने वाले चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के भी निर्देश दिए गए।
साथ ही, उन्होंने भारत सरकार की “राह-वीर योजना” की जानकारी दी, जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 की नगद राशि और प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस योजना में सालभर के दौरान सर्वश्रेष्ठ राह-वीर को राष्ट्रीय स्तर पर ₹1 लाख का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश
एसएसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी, खासकर गांजा व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ PIT NDPS Act के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही SMAC (State Multi Agency Centre) में नशा तस्करों की जानकारी अद्यतन करने का आदेश भी दिया, जिससे आईबी व अन्य एजेंसियों को तत्काल जानकारी मिल सके।
लंबित प्रकरणों की बिंदुवार समीक्षा
बैठक में थाना/चौकीवार लंबित अपराधों, मर्ग, चालान, शिकायतों और न्यायालयीन मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गई। एसएसपी ने विवेचकों को निर्देशित किया कि विवेचना के स्तर में सुधार कर दोषसिद्धि दर बढ़ाई जाए। राजपत्रित अधिकारियों को विवेचकों की कार्यप्रणाली की सतत निगरानी के आदेश दिए गए।
ऑपरेशन को मिली रफ्तार, निगरानी बदमाशों पर नजर
ऑपरेशन आघात, ऑपरेशन शंखनाद और ऑपरेशन मुस्कान में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही निगरानी बदमाशों की पहचान कर लगातार चेकिंग, पैदल मार्च, कांबिंग गश्त व क्षेत्र में विजिबल पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए थानेदारों को निर्देशित किया गया।
थानों की औचक जांच और रात्रि गश्त पर जोर
एसएसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार अपने अधीनस्थ थानों का दौरा और औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने तथा ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना रोकथाम हेतु यातायात शाखा को कार्रवाई तेज करने को कहा गया।
शिकायतकर्ता को थाना स्तर पर मिले न्याय
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि कोई भी शिकायतकर्ता थाना या चौकी से निराश न लौटे। प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष जांच हो और समाधान के लिए वरिष्ठ कार्यालय आने की आवश्यकता न पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी, एसडीओपी बगीचा श्री दिलीप कोसले, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, भवेश समरथ, मंजूलता बाज, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, रीडर मुकेश झा समेत सभी थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।







