जिले के पुलिस कप्तान को डीजीपी ने किया समानित,इन कार्यो के लिए मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल को विभाग ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सेवा पदक से सम्मानित किया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संकट की वजह से प्रदेश में ​बीते दो साल के दौरान पुलिस सेवा के अधिकारियों को हर साल दिए जाने वाला वीरता पदक,उत्कृष्ट सेवा पदक सहित अन्य मेडल नहीं दिया जा सका था।

प्रदेश में कोरोना की लगातार सुधरती हुई हालत को देखते हुए,प्रदेश के डीजीपी ने कोरोना प्रोटाकाल का पालन करते हुए,प्रदेश के 65 पुलिस अफसरों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जानकारी के लिए बता दें कि विजय अग्रवाल,हाल ही में जशपुर में एसपी नियुक्त किया गया है। इस दौरान उन्होनें अपनी विशेष कार्यशैली से पुलिसिंग में सुधार के लिए तेजी से कदम बढ़ाया है। पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरूस्त करने के ​साथ हत्या,दुष्कर्म,चोरी जैसे लंबीत गंभीर अपराधों की फाइलें खोल कर,अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की जा रही है। आस्ता के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी श्री अग्रवाल ने विशेष जांच टीम का गठन कर,सुराग देने वाले के लिए 5 हजार इनाम की घोषणा की है। अवैध शराब,जुआ जैसे मामलों में भी लगातार कार्रवाई हो रही है।

Rashifal