भूकंप की वजह से यहां 350 से ज्यादा लोगों की मौत।

SHARE:

 

तुर्की में शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप के कारण 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

 

रिएक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई। भूकंप के बाद सीरिया सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में सैकड़ों लोग मारे गए। हालांकि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि भूकंप तब आया जब लोग रात के समय सो रहे थे।

 

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है. ये शहर हैं- कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस.

 

तुर्की और उसके पड़ोसी सीरिया में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि मौतों का ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है.

 

तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफ़एडी ने कहा है कि भूकंप के कारण अब तक देश में 76 लोगों की मौत हुई है और 440 लोग घायल हैं.

 

वहीं सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यहां अब तक 237 लोगों के मरने और 600 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है.

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,