रेल रोको आंदोलन का असर: CG से होकर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, दर्जनों का रूट बदला।

SHARE:

 

रायपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि (Khemasuli) रेलवे स्टेशन में 5 अप्रैल से रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया गया है. इनमें से कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

 

रद्द होने वाली गाड़ियां :

 

दिनांक 05 एवं 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 05 एवं 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली 12151 कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी –जबलपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है!

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12222 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है !

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है !

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,