ताजा खबरें

महिला शिक्षाकर्मी की मौत मामलाः पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

जांजगीर-चांपा: जिले में महिला शिक्षाकर्मी की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतिका महिला शिक्षाकर्मी ललिता यादव (38) को उसका पति रुद्रप्रताप आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करता था। आरोपी रुद्रप्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

मामला बलोदा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका शिक्षाकर्मी ललिता यादव लेवई मीडिल स्कूल में शिक्षाकर्मी वर्ग 02 के पद पर पदस्थ थी। उसने बिते 14 जनवरी को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका की शादी आरोपी रूद्रप्रताप यादव से करीबन 5 वर्ष पूर्व हुई थी।

 

 

आरोपी कहता था- तुम मर जाओगी तो तुम्हारे जगह मैं नौकरी करूंगा

मामले की जांच के दौरान मृतिका के माता-पिता ने पूछताछ में बताया कि मृतिका का पति रूद्रप्रताप यादव ललिता को किसी से बात करने नहीं देता था और उसके बैंक पास बुक एटीएम को अपने पास रख कर खुद खर्च करता था। शराब पीकर मारपीट भी करता था।

 

ख़ुदकुशी से एक दिन पहले ही ललिता ने अपनी मां को फोन कर बताई थी कि रूद्रप्रताप द्वारा 5 लाख रूपये की मांग की जा रही है और नहीं देने पर कहता है कि तुम मर जाओंगे तो तुम्हारे जगह मैं नौकरी करूंगा। ऐसा कहकर बार-बार ललिता को शरीरिक, मानसिक आर्थिक रूप से प्रताडित करता था। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को आगे बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal