नव संकल्प प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के सुपर 60 में चयन हेतु, प्रवेश परीक्षा हुई सम्पन्नं, 1157 प्रतीभागी हुए शामिल, रिजल्ट जिला जशपुर की वेबसाइट पर होगा जारी….

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :  कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के डी एम एफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में पी एस सी बैंकिंग , एवम अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर सिक्सटी स्पेशल क्लास आरम्भ किया जा रहा है।

इसके लिए संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया, कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित बेरोजगार छात्र छात्राओं को बैंकिंग, रेलवे,एयरफोर्स,एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी और शासकीय क्षेत्र में शासकीय सेवा प्राप्त करने की दिशा में 60 छात्र छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमे से मेधावी 30 छात्र और 30 छात्राओं को इस विशेष प्रशिक्षण के लिए इंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से चयन जाना है। आज निर्धारित तिथि 24 फरवरी को निर्धारित चार केंद्रों में प्रतीभागी शामिल हुए।चयनित प्रतिभागियों को संस्थान में निःशुल्क भोजन सहित आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी।

जशपुर पुलिस अधीक्षक ने ली क्राईम मीटिंग, SDOP सहित थाना प्रभारियों को लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के के प्रकरणों को निराकरण करने के दिये रनिर्देश, साथ ही चिटफंड कम्पनियो के प्रकरण को अविलंब वैधानिक कार्यवाही करने के भी दिए निर्देश,

 

जिला प्रशासन के द्वारा इस अभिनव प्रयोग से पूर्व में सैकड़ों प्रतीभागी, सहायक प्राध्यापक,एयर फोर्स, थल सेना, राज्य प्रशानिक सेवा अधिकारियों के रूप में चयनित हो चुके हैं। न्व संकल्प के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पोषक चौधरी ने बताया कि संस्थान में चयन के लिए मेरिट क्रम के आधार पर प्रथम 30 छात्र एवम प्रथम 30 छात्राओं को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी । प्रवेश परीक्षा 1 बजे से 2 बजे तक क्रमशःशासकीय महाविद्यालय बगीचा,पत्थलगाव् कुनकुरी एवं जशपुर के एन ई एस महाविद्यालय में आयोजित हुआ। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 2177 फॉर्म जमा हुए थे।जिनमे जशपुर में 334 बगीचा में 73 पत्थलगाँव में 334 एवम कुनकुरी में 416 प्रतिभागी प्रवेश में शामिल हुए जिला स्तर पर अंतिम रूप से कुल 1157 प्रतीभागी शामिल हुए।

Breaking News :आदिवासी गुरिल्ला आर्मी का मास्टर माइंड पूर्व नक्सली निर्मल मिंज गिरफ्तार, लेव्ही वसूली के लिए खड़े हो रहे आदिवासी गुरिल्ला आर्मी संगठन का पुलिस ने पूरी तरह से किया सफाया….

रिजल्ट जिला जशपुर के webside में परिणाम जारी होने के बाद अपलोड किया जायेगा। चयनित प्रतिभागियों को प्रतिदिन नियमित रूप से क्लास ,डाउट क्लास,लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी,साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा,मोटिवेशनल क्लास,रिसोर्स पर्सन क्लास,एवम उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानो के विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा।आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी क्रमशः आयोजित किये जायेंगे।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,