जशपुर जिले में “ऑपरेशन अंकुश” के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती कर, वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी अश्लील क्लिप तैयार कर, ब्लैकमेलिंग व वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दिनांक 18 जुलाई को कुनकुरी थाना क्षेत्र की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह नाम के युवक से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग होने लगी, इसी दौरान आरोपी ने धोखे से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में आरोपी ने वाट्सएप के जरिए वह वीडियो भेजकर युवती से ₹1,00,000 की मांग की और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
जब युवती ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर, उसी के स्टोरी सेक्शन में वह आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कुनकुरी में IPC की धारा 506, 384 और आईटी एक्ट की धारा 67, 67(A)(B) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान तकनीकी टीम द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल लोकेशन की जांच से पता चला कि आरोपी दिल्ली में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम दिल्ली रवाना की गई। तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (25 वर्ष) निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया।
आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें आपत्तिजनक वीडियो मौजूद थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, एएसआई ईश्वर सिंह वारले, आरक्षक नंदलाल यादव और उपेन्द्र यादव के साथ-साथ साइबर सेल जशपुर की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा—
“महिलाओं से जुड़े साइबर अपराधों पर जशपुर पुलिस बेहद संवेदनशील है। ऑपरेशन अंकुश के तहत अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, यह हमारी सतर्कता और संकल्प का प्रमाण है।”






