भिलाई, 23 मई।
सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वर्षों से फरार चल रहे एक धोखाधड़ी के आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जसमिंदर सिंह दिघवा निवासी थाना सुपेला ने वर्ष 2017 में मुम्बई स्थित संजीवीटी इंटरप्राइजेस लिमिटेड के संचालक प्रेमजीत शर्मा से एक व्यवसायिक वाट्सएप ग्रुप के जरिए संपर्क किया था। आरोपी ने नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट में निवेश का प्रस्ताव दिया, जिस पर विश्वास करते हुए प्रार्थी ने कुल 1,50,00,000 रुपये का निवेश किया।
निवेश के कुछ समय बाद आरोपी ने अधिक वर्षा के चलते नेपाल में प्रोजेक्ट रद्द होने और नाइजीरिया में नया अनुबंध मिलने का हवाला देते हुए कूटरचित दस्तावेज भेजे। संदेह होने पर जब प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई, तो थाना सुपेला (चौकी स्मृतिनगर) में अपराध क्रमांक 530/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश के लिए एक विशेष टीम पटना रवाना की गई। स्थानीय थाना पाटलिपुत्र की उप निरीक्षक सिंकू कुमारी की तकनीकी मदद से आरोपी प्रेमजीत शर्मा को पटना के इंद्रपुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु (चौकी प्रभारी स्मृति नगर), आरक्षक सविंदर सिंह, आरक्षक कमल परगनिहा एवं उप निरीक्षक सिंकू कुमारी की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या इस ठगी में और भी लोग शामिल थे या ऐसे अन्य पीड़ित भी मौजूद हैं।






