Advertisements

सूरजपुर में महिला रक्षा टीम स्कूल-कालेज की छात्राओं से सीधा कर रही संवाद।*

Picture of The Prime News

The Prime News

SHARE:

*निस्संकोच होकर पुलिस को बताए अपनी समस्या, प्रत्येक शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही।*

*सूरजपुर।* आधुनिक जीवन में महिलाओं एवं स्कूली छात्रों की सुरक्षा बहुत जरुरी है और उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि क्या चीज सही है और क्या गलत। चाहे वो अपने घर में हो या स्कूल अथवा कहीं बाहर किसी के भी साथ हो। इसी कड़ी में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर महिला रक्षा टीम द्वारा महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा, स्कूल-कालेजों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और स्कूली छात्रों से सीधा संवाद स्थापित कर सुरक्षा से जुड़ी बातों को बताकर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप के मार्गदर्शन में महिला रक्षा टीम नियमित गश्त और पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में बारीकी से नजर बनाए हुए है। टीम स्कूल-कालेजों की छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान सुरक्षा के टिप्स बताते हुए रास्ते में किसी तरह की परेशानी होने पर वे अपनी शिकायत पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 पर कर सकती है और यथा समय हर शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
महिला रक्षा टीम प्रभारी एसआई पुष्पा तिर्की ने स्कूली बच्चों को इस बात की जानकारी दिया कि अपनी समस्याओं को और कभी किसी अपराध के घटित होने और आवश्यकता पड़ने पर वे निस्संकोच बिना भय के पुलिस को अपनी बातें बता सकते हैं। छात्राओं को गुड टच, बैड टच, इंटरनेट मीडिया में बरती जाने वाली सावधानियां, यातायात नियमों, पाक्सो एक्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इन अभियानों में महिला प्रधान आरक्षक ग्रेसमनी मिंज, महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा, अश्विन, ममता केरकेट्टा, चंदा भास्कर, रोशनी सिंह व देशमति सिंह सक्रिय रही।

The Prime News
Author: The Prime News

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement Carousel
Advertisements
RO. NO. 13229/87
Advertisements
और पढ़ें
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights