सर्पदंश से हुई मासूम छात्र की मौत,स्वजनों को सांत्वना देने पहुँचे कलेक्टर

कुनकुरी द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रंजीत शर्मा की रिपोर्ट। घर में गहरी नींद में सो रहे 10 साल की सर्प दंश से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर महादेव कावरे,प्रशासनिक अमले के साथ मृतक के घर पहुँचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ ही सरकार द्वारा घोषित 4 लाख का मुआवजा भी दिया। घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के अम्बाटोली की है।

जानकारी के मुताबिक इस गांव का निवासी रमन राम पिता जयनंदन नजदीक के सरकारी स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था। सो रहे छात्र को जैसे ही सांप ने डसा वह दर्द और जलन से छटपटाने लगा। इस पर,स्वजनों की नजर साँप पर पड़ी। उन्होंने सांप को मार डाला। लेकिन इस बीच शरीर मे जहर फैल जाने की वजह से मासूम रमन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर कुनकुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Rashifal