जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज। स्कूल से वापस घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 अगस्त को कांसाबेल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिल कक्षा 12 वी की छात्रा,स्कूल से शाम के वक्त सायकिल से घर की ओर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते मे उसे आरोपी दीपक यादव मिला। पीड़ित छात्रा,आरोपी को पहचानती थी,इसलिए रोके जाने पर वह रुक गई और उससे बात करने लगी। इसी दौरान सूनेपन का फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता का हाथ पकड़ कर खींचते हुए जंगल मे ले जाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने आरोपी दीपक यादव के खिलाफ धारा 342,363,366,376,506 और पास्को एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी दीपक यादव को मड़ियाझरिया गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।