Jshpur Breaking : सास के सामने अपहरण कर बहु को बनाया हवस का शिकार,अपराध छिपाने,पीड़िता की हत्या कर,जंगल मे फेंक दिया शव

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। खेत में रोपा लगा कर लौट रही महिला से सास के सामने अपहरण कर, जबरन दुष्कर्म कर, आरोपी ने गला दबा कर हत्या कर और शव को जंगल मे फेंक दिया। सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम घाघरा पकरी टोली के जंगल में मिली महिला के शव के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए,पुलिस ने यह खुलासा किया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर,न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है। सन्ना पुलिस के मुताबिक 7 अगस्त को थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने शिकायत दर्ज कराया कि उसकी 30 वर्षीय बहु गांव के ही एक किसान के यहां रोपा लगाने गई थी। जो रोपा लगाकर अपनी सास के साथ शाम को वापस आते समय रास्ते में ग्राम का आरोपी रूबेन राम ने उन्सकी बहु के हाथ को पकड़ लिया तथा रास्ता किनारे उससे दुष्कर्म किया। रुबेन की इस घिनोने करतूत को प्रार्थी की पत्नी ने देखा था,लेकिन वह डर से भाग गई थी। दूसरे दिन प्रार्थी की पत्नी, अपनी बहु को ढूंढने गई तथा रूबेन राम के घर जाकर बहु के संबंध में पूछताछ कि तो रूबेन राम ने महिला के सम्बंध में जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। बताया। प्रार्थी की पत्नी द्वारा उसे ढूंढकर लाओ बालते हुये वहां से चली गई।मामले में सन्ना पुलिस गुम इंसान कायम कर महिला की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच,ग्राम घाघरा पकरीटोली स्थित जंगल में लगभग 30 वर्षीय मृतिका का शव सड़ी-गली हालत में मिलने पर मर्ग जॉंच पंचनामा कार्यवाही में ली जाकर पहचान कार्यवाही कराकर शव का पी.एम. कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होना पाये जाने से प्रकरण के आरोपी रूबेन राम को दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा मृतिका से दुष्कर्म कर, मारपीट व गला दबाने से उसकी मृत्यू होना बताया तथा शव को साक्ष्य छुपाने की नियत से जंगल झाड़ी के बीच घसीटकर ले जाकर साड़ी कपड़ा व डाल-पत्तों से ढक देना बताया। प्रकरण में आरोपी रूबेन राम कोरवा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी दलप्रताप सिंह, सिंह, सहायक उप निरीक्षक जेआर कुर्रे, आरक्षक सुरेश राम, महेश मालाकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal