Advertisements

“लव मैरिज के महज एक महीने बाद… विधायक के PSO ने खुद को मारी तीन गोलियां, घर की छत पर मिली लाश!”

Picture of The prime news

The prime news

SHARE:

 

 (छत्तीसगढ़) बलौदाबाजार : भाटापारा में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) डिगेश्वर गागड़ा ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। 3 राउंड फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। दिल दहला देने वाली ये घटना खुद विधायक इंद्र साव के घर के ठीक सामने स्थित क्वार्टर की है।

डिगेश्वर गागड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब एक महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। परिवार और सहयोगियों के अनुसार, वह सामान्य व्यवहार कर रहे थे। किसी भी तरह की मानसिक परेशानी के संकेत पहले नहीं मिले थे।

 

छत पर मिली लाश, शरीर में बुलेट इंजरी के निशान

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे डिगेश्वर अपने क्वार्टर की छत पर गए और वहां अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

 

विधायक इंद्र साव ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “डिगेश्वर चुनाव के बाद से मेरी सुरक्षा में तैनात था। उसने हाल ही में प्रेम विवाह किया था और हमेशा सामान्य रूप से रहता था। नहीं पता उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।”

 

पुलिस को मिले तीन खाली कारतूस, जांच में जुटी FSL टीम

बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शव मकान की छत पर मिला है और शरीर पर गोली लगने के कई निशान हैं। घटनास्थल से तीन खाली बुलेट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आत्महत्या की वजह और परिस्थितियों की हर कोण से जांच कर रही है। FSL की टीम मौके पर मौजूद है और सबूत जुटा रही है।

फिलहाल यह साफ नहीं है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल, पारिवारिक और व्यक्तिगत हालात की भी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही इस रहस्यमयी मौत की असली वजह सामने आएगी।

 

The prime news
Author: The prime news

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement Carousel
Advertisements
RO. NO. 13229/87
Advertisements
और पढ़ें
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights