जशपुर जिले के थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरदबहार में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 25 वर्षीय युवक ने अपने ही रिश्ते को कलंकित करते हुए मामूली पारिवारिक विवाद में लोहे की टांगी से अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर, हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 06 अगस्त 2025 को फरदबहार निवासी सुबरन राम (70 वर्ष) ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन दशमती बाई और भांजा कमल राम (निवासी ग्राम गारीघाट, थाना फरसाबहार) उसी दिन मेहमान के रूप में उसके घर आए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग आराम कर रहे थे। दशमती बाई घर की परछी में चटाई पर लेटी हुई थीं, जबकि सुबरन राम अपने कमरे में था।
इसी बीच आंगन में मां-बेटे के बीच पारिवारिक बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। आवाज सुनकर सुबरन राम बाहर आया तो देखा कि कमल राम अपनी मां के गले पर लोहे की टांगी से लगातार वार कर रहा है। उसने तुरंत शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन तब तक दशमती बाई की गर्दन पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वारदात के बाद आरोपी हथियार छोड़कर भाग गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तुमला अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सुराग-संग्रह में जुटी पुलिस ने सटीक जानकारी के आधार पर कुछ ही घंटों में फरार आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में कमल राम ने स्वीकार किया कि विवाद के दौरान वह गुस्से में आ गया और आंगन में रखी टांगी उठाकर अपनी मां पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद कर जब्त की गई।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा थाना तुमला क्षेत्र में अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जब्त कर लिया गया है। जघन्य अपराधों में पुलिस द्वारा त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।”







