दुर्ग जामुल (भिलाई)। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान करन यादव (22 वर्ष), निवासी डिपरापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे बिलासपुर से पकड़ कर न्यायिक रिमांड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है।
पीड़िता ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करण यादव से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर उसे मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 401/2025 धारा 69 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
विवेचना के दौरान आरोपी की लोकेशन का पता चलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम तखतपुर रवाना हुई। सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग एवं रत्नेश शुक्ला की टीम ने 7 जून 2025 को ग्राम पकरिया डिपरापारा से करण यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस ने उसे उसी दिन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी करण यादव उम्र: 22 वर्ष
निवासी: ग्राम डिपरापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर






