रात के अंधेरे में हाथी प्रभावित इलाके में पहुँच गए विधायक,फिर जो हुआ,उसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। हाथी प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए पहुँचे विधायक और उनका काफिला,स्वयं ही हाथियों से घिर गया। जान बचाने के लिए पानी टँकी के ऊपर चढ़ना पड़ा। यह नजारा कोरबा जिले के कटघोरा रेंज में देखने को मिला। पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा,इस रेंज के हाथी प्रभावित परिवारों से मिलने पहुँचे थे। रात के वक्त,विधायक ग्रामीणों से उनका दुख दर्द बांट ही रहे थे कि अचानक हाथियों का एक झुंड आ पहुँचा। हाथियों को नजदीक आता हुआ देख कर,विधायक मोहित केरकेट्टा और ग्रामीण पासमे बने हुए एक पानी टँकी के ऊपर चढ़ गए। जब तक हाथी वहां से दूसरी ओर नही चले गए,विधायक पानी टँकी में शरण लिए रहे। घटना की सूचना पा कर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे और विधायक को सुरक्षित घर तक पहुँचाया।

 

 

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal