जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। नव संकल्प के 6 प्रतिभागियों ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में सफलता हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया है। संस्था के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि सफल प्रतिभागियों में एलिन एक्का और शशिकांता भगत रसायन शास्त्र,मनीषा अंजली तिर्की कॉमर्स,वरुण श्रीवास हिंदी,अंजिता कुजुर कम्प्यूटर और शेखर कानूनगो को गणित विषय विषय मे सफलता मिली है।
प्राचार्य डॉ रक्षित ने बताया कि कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास निधी से नव संकल्प संस्था का संचालन किया जा रहा है। इस संस्था में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का निशुल्क कोचिंग दी जाती है। चार साल से संचालित हो रहे नव संकल्प से अब तक पीएसी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के साथ बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स,असम राइफल्स,तिब्बत सीमा ,सीआरपीएफ जैसे अर्ध सैन्य बलों में चयनित हो चुके हैं।इस सफलता पर संकल्प के प्राचार्य एवम नव संकल्प संचालन समिति के विनोद गुप्ता,समिति के प्रो अनिल श्रीवास्तव,डॉ अमरेंद्र सिंह,नव संकल्प के डॉ मिथलेश पाठक,अमित मिश्रा,रत्ना गुरु, विषय विशेषज्ञ धनेश्वर देवांगन,मनीष गुप्ता ,विनीत तिवारी,विवेक पाठक संकल्प संस्थान के संजीव शर्मा ,राजेंद्र प्रेमी,प्रो डी आर राठिया,प्रो ए आर पैंकरा सहित समस्त नवसनकल्प एवम महाविद्यालय परिवार के स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
आन लाइन क्लास से पाई सफलता-
सहायक प्राध्यापक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली प्रतिभागी मनीषा अंजली तिर्की ने बताया कि कोरोना काल के दौर में कोचिंग क्लास बंद होने के बाद नव संकल्प के शिक्षकों ने प्रतिभागियों के हौसले को बनाए रखा और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कोचिंग जारी रखा,जिससे सफलता मिली।
विधायक और कलेक्टर ने दी बधाई-
सहायक प्राध्यापक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी प्रतिभागियों को विधायक विनय भगत और कलेक्टर महादेव कावरे ने शुभकामनाएं दी है।