Advertisements

मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्रेडा सीईओ का सरगुजा संभाग में सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण, खराब बैटरियों के तत्काल सुधार के निर्देश

Picture of The Prime News

The Prime News

SHARE:

सरगुजा/सूरजपुर | राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी के निर्देश पर क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) के सीईओ श्री राजेश सिंह राणा ने सरगुजा संभाग के अंबिकापुर एवं सूरजपुर जिलों में सौर ऊर्जा से संचालित संयंत्रों का व्यापक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सोलर संयंत्रों की कार्यशीलता, गुणवत्ता एवं तकनीकी स्थिति का मूल्यांकन करना था।

निरीक्षण के दौरान सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में कुछ संयंत्रों की बैटरियों के खराब होने की शिकायतें सामने आईं, जिस पर श्री राणा ने तत्काल नई बैटरियों की स्वीकृति प्रदान करते हुए 15 दिवस के भीतर सभी संयंत्रों को पुनः चालू करने के निर्देश दिए।

अंबिकापुर में भी गहन निरीक्षण, तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश

दिनांक 23 जुलाई को तड़के सुबह शुरू हुए निरीक्षण के दौरान श्री राणा ने अंबिकापुर जिले के सितकालो गांव में मेसर्स दुर्गेश सोलर द्वारा स्थापित 8 किलोवॉट के ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने संयंत्र से प्राप्त हो रही नियमित विद्युत आपूर्ति पर संतोष जताते हुए क्रेडा के प्रति आभार व्यक्त किया।

हालांकि, इसी गांव के खर्रापारा इलाके में मेसर्स आरबीपी द्वारा स्थापित एक अन्य संयंत्र निष्क्रिय पाया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर श्री राणा ने तत्काल अधिकारियों को संयंत्र को शीघ्र कार्यशील बनाने और प्रधान कार्यालय को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में पाए गए अन्य तकनीकी खामियों को 3 दिनों के भीतर सुधार कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया गया।

बीमार अवस्था में भी नहीं रुका कर्तव्यपथ

गौरतलब है कि निरीक्षण दौरे के दौरान सीईओ श्री राणा की तबीयत रात में खराब हो गई थी, फिर भी उन्होंने निजी इलाज की बजाय अंबिकापुर के सरकारी आरएसडीकेएस अस्पताल में उपचार कर सुबह 5:40 से 8:00 बजे तक इलाज करवाया। थोड़े से विश्राम के बाद उन्होंने पुनः निरीक्षण कार्यों को जारी रखा। उनका यह समर्पण क्रेडा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सौर पेयजल संयंत्रों का भी निरीक्षण, लीकेज सुधार के निर्देश

उदयपुर विकासखंड के सितकालो (खर्रापारा) गांव में जल जीवन मिशन के तहत दुर्गेश सोलर द्वारा स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया। संयंत्र तो कार्यशील पाया गया, लेकिन पाइपलाइन में लीकेज के कारण जल का अपव्यय हो रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर श्री राणा ने तत्काल लीकेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

सूरजपुर के सुदूर गांवों तक पहुंचा निरीक्षण दल

निरीक्षण की अगली कड़ी में श्री राणा ने सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड के चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के महारशॉप (पटेलपारा) गांव में 4 किलोवॉट का सोलर प्लांट, करौटी (इमलीपारा व गुल्लादनपारा) में 10 किलोवॉट के संयंत्र और कोलहुआ (खसपारा-02) के संयंत्रों का निरीक्षण किया। ये सभी संयंत्र घरों में रात के समय रोशनी उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी राहत मिली है। ग्रामीणों ने क्रेडा की इस पहल की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री राणा ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

निरीक्षण के अंत में श्री राणा ने क्रेडा के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, हाई मास्ट संयंत्रों सहित अन्य सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। सभी कार्य तय समयसीमा में निविदा मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं और समय-समय पर स्थल निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

The Prime News
Author: The Prime News

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement Carousel
Advertisements
RO. NO. 13229/87
Advertisements
और पढ़ें
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights