प्रधानमंत्री के भाषण पर CM भूपेश ने कहा- BJP के नेता नाना का सरनेम लिखा करें।

SHARE:

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के दोनों सदनों में दिये गये भाषण पर जमकर पलटवार किया है। सीएम बघेल ने भाजपा नेताओं को नाना के सरनेम लगाने की भी सलाह दी है।

 

 

अभनपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने जो कहा है कि नाना का सरनेम लगाने में शर्म आती है। अब भाजपा के साथियों से कहना चाहता हूं कि अब दादा का सरनेम लगाने की जगह नाना का सरनेम लिखा करें, क्योंकि यह प्रधानमंत्री जी ने कहा है। इसलिए भाजपा के तमाम नेता अपने नाना का सरनेम लिखा करें, दादा का सरनेम न लिखें।

 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री का भाषण बहुत अच्छा था। वे सीना ठोक-ठोककर कह रहे थे कि वे कितनों पर भारी हैं। वे सचमुच सब पर भारी होते अगर अडानी के बारे में भी बोल दिया होता। अभी तो लग रहा है कि एक अडानी पूरे सत्ता पक्ष पर भारी है। इसकी वजह से सत्ता पक्ष के लोग उसपर एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। नितिन गडकरी को छोड़कर सभी टेबल थपथपा रहे थे।

 

 

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,