ताजा खबरें

ऑपरेशन मुस्कॉन ASP ने गुम बालक बालिकाओं को ढूंढने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कॉन के संबंध में ली बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 

जशपुर: पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक गुम बालक बालिकाओं को ढूंढने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान ”ऑपरेशन मुस्कॉन“ के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के आदेशानुसार दिनांक 09.12.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम बच्चों के प्रकरणों की विवेचना कर रहे विवेचकों की मीटिंग लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक प्रकरण की विवेचकवार बारीकी से समीक्षा कर उन्हें आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। गुम 12 बालक एवं 27 बालिकाओं को लोकेषन के आधार पर एवं पुनः संबंधितों से पूछताछ कर अविलंब दस्तायाबी करने हेतु आवष्यक निर्देश दिये गये, साथ ही 08 बालक/बालिकाओं के अन्य प्रांतों में रहने की सूचना मिलने से उनकी दस्तायाबी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गई है जिनके द्वारा शीघ्र ही उनको बरामद किया जावेगा।

 

उक्त मीटिंग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार एवं विभिन्न थानों के विवेचकगण उपस्थित थे।

Rashifal