पति,पत्नी और वो के मामले में उलझी पुलिस,

रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। पति,पत्नी और वो के एक मामले को लेकर इन दिनों इंदौर पुलिस उलझी हुई है। दरअसल, घर के छत से गिरक घायल हुए एक शख्स ने पत्नी पर,आशिकों के साथ मिल कर,जबरन धक्का देकर छत से गिराने का आरोप लगाया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस के सामने उलझन इस बात की है कि घायल अवस्था मे अस्पताल लाये जाने पर उसने पैर फिसल जाने से घायल होने का बयान दिया था। इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती हिमांशु चौहान का कहना है कि वह बीते बुधवार को काम से रतलाम गया हुआ था। वहां से वापस लौटने पर घर का दरवाजा बंद पाया। दरवाजा खुलवाने पर पत्नी के साथ दो युवक भी अंदर थे। इस पर वह शोर मचाने लगा। पत्नी और दोनों युवकों ने उसका मुंह दबा कर अंदर ले गए और छत से धक्का दे कर नीचे गिरा दिया। घायल का कहना कि मामले में मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए, अस्पताल में लाकर भर्ती कर दिए। बहरहाल,घायल के विरोधाभासी बयान को लेकर उलझी पुलिस,फिलहाल,मामले से जुड़े सभी लोगो का बयान लेने में जुटी हुई है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal