Politics : मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के लिए महज वोट बैंक, समस्याओं के समाधान के लिए भूपेश सरकार गम्भीर नहीं

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। राज्य हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छ.ग. प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य इम्तियाज अंसारी ने छ.ग. कॉंग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि कॉंग्रेस की सरकार बने तीन वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन आज तक सिर्फ अल्पसंख्यक आयोग का ही गठन किया गया है शेष मदरसा बोर्ड,हज कमेटी,उर्दु एकेडमी,वक्फ बोर्ड का गठन आज तक नही किया गया है जबकि इन चार बोर्डों में मुस्लिम समुदाय से ही नियुक्ति की जाती है और समुदाय से जुड़े कई तरह का काम पड़ता रहता है जबकि भाजपा शासन काल मे हज कमेटी का कार्य काल समाप्ति के एक माह के अंदर गठन कर लिया जाता था जबकि हज कमेटी अप्रैल 2021 में ही कार्यकाल समाप्त हो चुकी है फिर भी छ.ग. कॉन्ग्रेस की भूपेश सरकार आज तक गठन नही किया है जिससे साफ पता चलता है कि कोंग्रेस की सरकार छ.ग. के मुस्लिमों का कितना हितैसी है इससे साफ झलकता है कि मुस्लिम समुदायों को सिर्फ वोट बैंक मानकर इस्तेमाल किया जाता है। इसका जवाब मुस्लिम समुदाय कॉंग्रेस को आने वाले 2023 के विधान सभा चुनाव में जवाब जरूर देगी और 2003 से प्रदेश में तीन बार रही भाजपा की डॉ रमन सिंह की सरकार में तत्काल सभी बोर्ड का गठन किया जाता था जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों का समस्याओं का हल तत्काल होता था। जिससे मुस्लिम समुदाय को फायदा पहुँचता था अब ये सोचने वाली बात है कि मुस्लिम समुदाय की हितैसी भाजपा या कांग्रेस है,जो साफ दिखाई दे रहा है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal