मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को आए दिन एंटरटेन करते देखा गया है। लेकिन आज यानी 28 जनवरी का दिन उनके लिए बहुत बड़ा दुख लेकर आया है। आज एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया भेड़ा (Jaya Bheda) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। वो करीब तीन साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं। कुछ दिनों पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया था। राखी के पति आदिल दुर्रानी ने जया भेड़ा के निधन की पुष्टि की है।