रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत आने वाले औरानारा क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तालाब में नहाते समय एक सात माह की मादा हाथी शावक की पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना सोमवार 28 अक्टूबर की सुबह की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, छाल रेंज के औरानारा परिसर में दो अलग-अलग हाथियों के दल पहुंचे थे। इनमें एक दल में लगभग 20 हाथी और दूसरे दल में करीब 15 हाथी मौजूद थे। इस दौरान पानी में नहाते समय एक मादा हाथी का शावक फिसलकर गहराई में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।
गांव के ग्रामीणों ने घटना की सूचना हाथी मित्र दल को दी। इसके बाद कल शाम करीब चार बजे दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी वन विभाग को दी। अंधेरा हो जाने के कारण तत्काल कार्यवाही संभव नहीं हो पाई।
आज सुबह वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई करते हुए मादा शावक के शव को नियमानुसार दफनाया गया। वन विभाग ने बताया कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और आगे की प्रक्रिया नियमों के तहत पूरी की जाएगी।
धरमजयगढ़ वनमंडल में वर्तमान में कुल 57 हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है, जिनमें 20 नर, 25 मादा और 13 शावक शामिल हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के विचरण क्षेत्र में सतर्कता बरतें और किसी भी अप्रत्याशित घटना की सूचना तत्काल विभाग को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।







