ताजा खबरें

सीकर :स्व. रजनी जाखड़ की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर

 

द प्राइम न्यूज़ सीकर :  बोसाना गांव में स्व. बहन रजनी जाखड की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामिणों तथा अन्य जगहों से आये युवाओं ने रक्तदान में भाग लिया गांव के सरपंच ने भी रक्तदान कर युवाओं को संदेश दिया ‘इस नेक काम के लिए और लोगों को आगे आने की जरुरत है। हर व्यक्ति जो चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ है, उन्हें दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए।” पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, सरपंच देवी लाल जाट, गोविंद सिंह बिंजारणिया, गोपाल जी डुडी, ललीत शर्मा तथा टीम ने रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal