जशपुर। पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपनी ही मां से मारपीट कर दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सन्ना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामला थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम महुआ कापुटोली का है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सुलेंद्र राम (27 वर्ष) निवासी महुआ कापुटोली ने 2 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अक्टूबर को वह खेत में घास काट रहा था। इसी दौरान दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच गांव की ओर से झगड़े की आवाज सुनाई दी। वह घर लौटा तो गांव की एक लड़की ने बताया कि सुंदर साय (21 वर्ष) अपनी मां गेंदी बाई (60 वर्ष) के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात-मुक्कों से मारपीट कर रहा है।
इस सूचना पर प्रार्थी गांव के अन्य लोगों के साथ घटना स्थल पहुंचा तो देखा कि गेंदी बाई के सिर और चेहरे में गंभीर चोट के कारण सूजन हो गई थी। घायल महिला को तत्काल सन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल जशपुर रेफर किया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल रायपुर भेजा गया, किंतु स्थिति में सुधार नहीं हुआ। वापस अंबिकापुर लाते समय 1 नवंबर को रास्ते में ही गेंदी बाई की मौत हो गई।
परिजनों द्वारा शव को वापस गांव लाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सन्ना पुलिस ने तत्काल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शरीर में आई चोटों को हत्यात्मक बताया गया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुंदर साय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2) व 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सन्ना क्षेत्रांतर्गत महुआ कापुटोली गांव में बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।







