दुर्ग, 25 मई 2025 —
जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा आज पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों ने भाग लिया।
मीटिंग के दौरान एसएसपी विजय अग्रवाल ने लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायत आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सतर्कता बरतने और गंभीर अपराधों पर त्वरित एवं ठोस कार्रवाई करने को कहा।
बैठक के दौरान NDPS एक्ट एवं अन्य अपराधों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
इनमें उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सहायक उप निरीक्षक महफूज खान, रामकृष्ण तिवारी, पुरन दास एवं दिनेश सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना पाटन एवं थाना बोरी के थाना प्रभारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि जिले की जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए टीमवर्क तथा जवाबदेही बेहद जरूरी है।







