जशपुर, मयाली से लगे नेशनल हाइवे-43 एवं स्टेट हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे “बाइकर्स ऑफ जशपुर” गैंग पर जशपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। शनिवार शाम करीब 4 बजे इस गैंग के 17 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 37,000 की चालानी कार्रवाई की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हाईवे पर तेज गति से बाइक चलाते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा है। सूचना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी तथा उप निरीक्षक संतोष तिवारी के साथ घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने “बाइकर्स ऑफ जशपुर” नाम से सोशल मीडिया ग्रुप बना रखा है, जिसके माध्यम से स्टंट इवेंट की जानकारी दी जाती है। इस ग्रुप में न केवल जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक शामिल हैं बल्कि ओडिशा और झारखंड से भी युवक स्टंट के लिए पहुंचे थे।
थाने लाकर सभी बाइकर्स की ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बाइकों के मॉडिफिकेशन की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ बाइकें मोडिफाइड थीं और दो नाबालिग भी स्टंट करते पाए गए।
पुलिस द्वारा जिन युवकों पर कार्रवाई की गई उनमें शामिल हैं:
सेत राम (21, किलकिला), गनपत पैंकरा (21, लोड़हापानी), राहुल राम (21, रानीबगीचा), बादल भगत (23, प्रेमनगर), तरुण भगत (23, तेतरटोली), विनोद साय (28, बगिया), शंकर राम (24, राउरकेला), किशन कुमार (29, बागबहार), दीपेश कुमार (22, सोनतराई), गजेन्द्र पैंकरा (26, राजाआमा), शिशु पाला पैंकरा (21, कोतबा), गांदरू बरला (23, राउरकेला), रुस्तम पैंकरा (23, सागीभावना), अजय कुमार जाड़ी (23, मेराल), आमोश एक्का (21, लैलुंगा) और दो नाबालिग – एक धरमजयगढ़ व दूसरा आरा क्षेत्र से।
इन सभी के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस व मॉडिफाई वाहन चलाने जैसे आरोपों में चालानी कार्रवाई की गई है। कुल 37,000 का जुर्माना लगाया गया है और कई बाइकों को थाने में खड़ा किया गया है।
इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी और समझाइश भी दी गई कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों।
एसएसपी द्वारा इन सभी बाइकर्स गैंग से अपील किया गया कि:- खतरनाक स्टंट करना बंद करें, आप सब समाज के भविष्य हो, आपको देखकर ही अन्य लोग सीखेंगें। आपके कृत्य से जान जोखिम में डाला जा रहा है एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था खराब हो रही है। समाज के विकास में आप सभी योगदान देवें।






