जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। चार साल की मासूम से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। मामला, दुलदुला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दुलदुला थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 15 अगस्त को उसके साथ काम करने वाले आरोपी दिनेश जलधारी ने उसकी 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,376 ए,बी और पास्को एक्ट की धारा 5,6 के तहत अपराध दर्ज किया था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पतराटोली के पास माँझाटोली स्थित अपने घर मे छिपा हुआ है। पुलिस की टीम ने यहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।