ताजा खबरें

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली चिटफंड कंपनी के पूर्व एजेंटो की बैठक,एजेंटों से फरार संचालकों की जानकारी एवं उनकी संपत्ति के संबंध में ली गई जानकारी।

जशपुर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में पूर्व में संचालित रहे चिटफंड कंपनी के एजेंटों की मीटिंग ली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में उपस्थित प्रत्येक एजेंट से उनके संचालक की जानकारी ली गई एवं उनकी संपत्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया ताकि उसे जप्त कर निवेशकों को वापस कराया जा सके।

जिला जशपुर में चिटफंड के कुल 07 प्रकरण दर्ज हैं, उक्त प्रकरण के कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं, कुल 03 प्रकरण में संपत्ति को चिन्हांकित किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत रू. 3,24,79,499 /- (तीन करोड़ चौबीस लाख उन्यासी हजार चार सौ निन्यान्बे) है, जिसकी कुर्की की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रकरण के अन्य कुल 09 आरोपीगण फरार हैं, जिनकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।

उक्त मीटिंग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल एवं चिटफंड के एजेंटगण उपस्थित थे।

Rashifal