दुर्ग। शहर के स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से संचालित दो स्पा सेंटर्स में देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर LE WELLNESS SPA AND SALON और LARENZO SPA में दबिश दी गई, जहां पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में युवक-युवतियों को पकड़ा और मौके से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को उप पुलिस अधीक्षक IUCAW दुर्ग के नेतृत्व में महिला रक्षा टीम एवं चौकी स्मृतिनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। इस दौरान दोनों स्पा सेंटरों में काम करने वाली महिला कर्मचारी और वहां मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की गई। मौके पर बरामद वस्तुओं और परिस्थितियों से यह स्पष्ट हुआ कि स्पा की आड़ में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान स्पा संचालकों और वहां उपस्थित लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी के विरुद्ध PITA एक्ट (अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम) के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए महिला कर्मचारियों एवं अन्य व्यक्तियों से संवेदनशीलता के साथ पूछताछ की जा रही है। साथ ही, स्पा सेंटर्स के संचालकों के नेटवर्क और संबंधित एजेंटों की भी जांच शुरू कर दी गई है।
दुर्ग पुलिस द्वारा यह अभियान “ऑपरेशन क्लीन स्पा” के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।








