ताजा खबरें

किसी भी कीमत में नहीं बिगड़ने दी जाएगी जिले की साम्प्रदायिक सद्भावना,धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के मामले पर संसदीय सचिव ने जताई चिंता,पुलिस की कार्रवाई पर जताया संतोष

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कुनकुरी के विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने जिले की साम्प्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश पर चिंता जाहिर किया है। उन्होंने किसी भी स्थिति में जिलेवासियों के आपसी सद्भावना को ना बिगड़ने देने की बात भी कही। दरअसल,बीते दिनों कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक धार्मिक आस्था केंद्र को नुकसान पहुचाए जाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे और जानकारी लेकर पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल से चर्चा की।। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धार्मिक स्थल को नुकसान पहुचाने वाले आरोपी चमनु यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर में एक और जमीन घोटाला,उप पंजीयक सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज,राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर जमीन की रजिस्ट्री,कलेक्टर की कार्रवाई से मचा हड़कंप

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की संसदीय सचिव यूडी मिंज ने सराहना की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुचा कर,जिले के सौहार्द्र को बिगाड़ने का मंसूबा पाले हुए हैं। लेकिन,उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो पायेगा।

Rashifal