लूट की रकम से मोबाइल और ब्लूटूथ स्पीकर खरीद संगीत का आनंद उठा रहे थे लूटेरे,दुलदुला के डंडाडीह लूटकांड से पुलिस ने पर्दा,अपचारी बालक सहित चार ​गिरफ्तार,हथियार व कारतूस जब्त

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज। जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम डंडाडीह में ग्रामीण के घर में हथियारबंद नकाबपोशों द्वारा किए गए लूट के मामले का राजफाश करते हुए जशपुर पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। धरे गए आरोपितों से पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार,कारतूस के साथ लूट की रकम और लूट की रकम से खरीदे गए मोबाइल व एक नग ब्लूटूथ स्पीकर जब्त किया है। हत्थे चढ़े लूटेरों में एक पड़ोसी राज्य झारखंड के गुमला जिले का निवासी भी शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि 26 जुलाई को डंडाडिह गांव की निवासी प्रार्थिया सुशीला टोप्पो ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया था कि 26 जुलाई की रात को वह पति के साथ घर मे थी। तकरीबन साढ़े 10 बजे उसका नाम लेकर,दरवाजे पर दस्तक देकर दरवाजा खोलने को कहा।। दरवाजा ना खोलने पर अज्ञात लोगों ने दरवाजा जबरन खोल कर अंदर घुस आए और उन्हें जबरन घर से बाहर ले आए। बाहर में एक व्यक्ति बंदूक लिए हुए खड़ा हुआ था। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए 3 हजार रुपए की मांग की। रुपये ना होने की बात कहने पर नकाबपोश देवरानी स्टेला टोप्पो का बाल खींचते हुए घर के अंदर ले गए और घर की तलाशी लेकर पर्स में रखे हुए 48 हजार लूट लिए। पीड़िता की रिपोर्ट पर दुलदुला पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ 458,384 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। इस बीच,पुलिस को मुखबीरों से सूचना मिली की इस लूटकांड में पड़ोसी राज्य झारखंड और दुलदुला थाना क्षेत्र के अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया है। सूचना पर दुलदुला पुलिस की टीम ने झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के डोबडोबी गांव का निवासी महेश राम पिता महानंद राम 23 वर्ष,जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के कोरकोटोली गांव का निवासी अनिल राम पिता स्व मंगलराम 21 वर्ष,बितुलराम पिता रामेश्वर राम 31 वर्ष के साथ एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने इस लोमहर्षक लूटकांड को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। पुलिस टीम ने आरोपितों की निशान देही पर वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए एयरगन,देशी कट्टा,कारतूस,लूट की रकम से खरीदा गया मोबाइल,ब्लूटूथ मोबाइल और 79 सौ रूपए नगद जब्त किया है। आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया है।

जशपुर पुलिस द्वारा जब्त की गई हथियार,लूट की रकम से खरीदे गए समान और कारतूस

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal