पुलिस ने कोरवाओं के साथ बांटी दीपावली की खुशियां,मिठाई बांट कर,चेहरे में बिखेरी मुस्कान

फरसाबहार,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। तुमला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने थाना क्षेत्र के कोरवा बाहुल्य जामटोली पहुँच कर दीपावली मनाई। थाना प्रभारी ने जे एक्का ने बताया कि कोरवा परिवारों के बीच दीपावली मनाना से एक अलग ही सुखद आत्मिक संतोष हासिल हुआ। खास कर मिठाई पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर बिखरी खुशियों से भरी हुई मुस्कान,को देखना अद्भुत एहसास रहा। जानकारी के लिए बता दें कि फरसाबहार ब्लाक के जामटोली में 13 कोरवा परिवार रहते हैं।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal