दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। मोहन नगर थाना पुलिस ने रविवार को गंज सब्जी मंडी क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है। जब्त मादक पदार्थ का कुल वजन लगभग 24 ग्राम बताया गया है।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के गंज सब्जी मंडी के पास दो युवक संदिग्ध हालत में ब्राउन शुगर बेच रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और बताए गए हुलिए के दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम देवेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ़ मोंटू (31 वर्ष) एवं करन रंगारी (23 वर्ष) बताया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. देवेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ मोंटू, पिता – राजेश विश्वकर्मा, उम्र – 31 वर्ष
2. करन रंगारी, पिता – महेन्द्र रंगारी, उम्र – 23 वर्ष
थाना मोहन नगर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार किया गया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।






