जशपुर 11 जुलाई 2025।
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रात के अंधेरे में घर में घुसकर की गई छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस पूरे मामले में पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता साफ नजर आई।
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है और वह घर में अपने वृद्ध ससुर के साथ रहती है। 10 जुलाई की रात करीब 1.30 बजे जब वह सो रही थी, तभी उसे महसूस हुआ कि कोई उसके अंतःवस्त्र के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। जागने पर उसने देखा कि आरोपी अमरजीत भगत उसके सामने खड़ा है। डर के मारे वह चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकल आई, जबकि आरोपी खाट के नीचे छिप गया।
प्रार्थिया ने यह भी बताया कि अमरजीत पूर्व में भी दो बार घर में घुस चुका है, जिसकी शिकायत पंचायत में की जा चुकी थी, लेकिन उसके बावजूद आरोपी ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
मामले की सूचना मिलते ही थाना बगीचा पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 332(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
🔴 एसएसपी शशि मोहन सिंह का बयान
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “जशपुर पुलिस महिला संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत गंभीर है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”







