जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जमीन विवाद को लेकर महिला को जान से मारने और चरित्र हनन की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि शहर के एक मुहल्ले की निवासी महिला के स्वजनों ने पीड़िता के नाम से बिलासपुर.08 एकड़ र में जमीन विक्रेता हरिराम साहू से जमीन खरीदी थी। पीड़िता का आरोप है कि जमीन विक्रेता हरिराम साहू ने घटना दिनांक 15 जनवरी 2017 को उसके मोबाइल पर फोन करके जमीन को छोड़ने की चेतावनी दी। जमीन ना छोड़ने पर गुंडे भेज कर जान से मारने और चरित्र हनन कराने की धमकी भी आरोपित द्वारा दिया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस आरोपित के खिलाफ धारा 506 और 387 के तहत अपराध दर्ज किया था। इस बीच एफआईआर दर्ज होने की भनक मिलते ही आरोपित हरिराम साहू फरार हो गया था। जिसकी तलाश में सिटी कोतवाली पुलिस की टीम जुटी हुई थी। इस बीच,पुलिस को सूचना मिली की आरोपित हरिराम साहू,बिलासपुर के सिरगिट्टी मुहल्ले में मौजूद है। सूचना पर एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश और एएसपी उन्नेैजा खातून अंसारी,एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने सिरगिट्टी में दबिश दी। यहां आरोपित हरिराम साहू के मामा सरोज साहू ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि आरोपी उसका भांजा है और उसने,प्रार्थियां को जमीन 4 लाख में बेचा था। लेकिन प्रार्थिया ने 3 लाख 10 हजार रूपए देकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी। शेष 90 हजार रूपए की रकम को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर हरिराम साहू,प्रार्थिया को लगातार फोन पर धमकी दे रहा था। कोतवाली पुलिस ने आरोपित मामा भांजा को गिरफ्तार कर,जेल दाखिल कर दिया है। तकरीबन साढ़े 3 साल पुराने इस केस को सुलझाने में कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे,आरक्षक मनोज सिंह,आर एडवर्ड जेम्स तिर्की,सुनिल मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।