Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

बीजेपी नेता के बेटे की हत्या करने वाले गिरफ्तार।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

राजस्थान: के धौलपुर जिले के भाजपा नेता प्रशांत परमार के बेटे की एमपी के ग्वालियर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. ह्त्या के बाद मृतक प्रखर की शव को ठिकाने लगाने के लिए यूपी के झांसी के पास करारी रेलवे स्टेशन के जंगल में ले गए. फिर शव को आग लगा दी. ग्वालियर पुलिस ने प्रखर की अधजली लाश बरामद की है. पुलिस ने नामजद आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

 

पीड़ित पिता बीजेपी नेता प्रशांत परमार ने ग्वालियर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद बेटे की जान बच जाती, लेकिन पुलिस ने मंगलवार की शाम हुए इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. पीड़ित पिता प्रशांत परमार ने बताया कि ग्वालियर के आनंद नगर में मौजूद मकान के संबंध में नगर निगम की मंजूरी लेनी थी. इसी दौरान करण वर्मा नाम के नगर निगम कर्मचारी से मेरी बात हुई. करण को मैंने काफी समय पहले अपने ही कॉलेज में पढ़ाया था. करण ने मुझसे कहा था कि मंजूरी मिल जाएगी और 7 लाख 80 हजार रुपये का खर्चा आएगा. मैंने उससे काम कराने की हामी भर दी. बीच में करण ने मुझसे डेढ़ लाख रुपये उधार भी लिए थे. मुझे मंजूरी चाहिए थी तो मैंने भी उससे रुपयों के लेकर कुछ कहा नहीं.

Rashifal