Breaking News
धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर अब 20 क्विंटल की जाएगी।छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ताधर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,छत्तीसगढ़ में बढ़ा रहा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में मिले 7 नए मरीज।सूरत रवाना हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला।संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप।छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 हुआ पारित: पत्रकार सुरक्षा कानून देश में बनेगा नजीर।सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना।

Big Breaking : इट भट्ठा में काम करने वाली महिला की जलकर मौत, पुरुष बुरी भी बुरी तरह झुलसा, आपसी विवाद के बाद हुआ हादसा,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

जशपुरनगर. जिला मुख्यालय जशपुर से नजदीकी ग्राम कोमड़ो मोड़ में संचालित एक ईंट भट्ठा में काम करने वाले पति-पत्नी के बीच बुधवार की रात को किसी बात को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने उपर मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगा ली। जिससे महिला की गंभीर रूप से जलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने की कोशिश में महिला का पति भी बुरी तरह जल गया, जिसे गंभीर दशा में अंबिकापुर रेफर किया गया है। घटना लगभग बुधवार की रात लगभग 9 बजे की है।

Breaking jashpur : सगे बड़े भाई की टांगी मार कर हत्या करने वाले फरार आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार, पुराने घर और जमीन विवाद को लेकर की थी हत्या,,,,

 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर से नजदीकी ग्राम कोमड़ो मोड़ में संचालित एक ईंट भट्ठा में काम करने वाले पति-पत्नी के बीच बुधवार की रात को किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ यह दम्पती ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों के लिए बने कमरों में रहता था, जहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और पत्नी निर्मला ने अपने उपर मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगा ली अत्याधिक जल जाने के कारण महिला की मौत हो गई। निर्मला की उम्र 34 साल के लगभग बताई जा रही है। महिला का पति दिल बहाल उम्र लगभग 40 साल भी अपनी पत्नी को बचाने कीे कोशिश में बुरी तरह से जल गया जिसे बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने पहले जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसकी गंभीर दशा को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार दिलबहाल लगभग 40 प्रतिशत जल गया गया है।

CRIME NEWS : अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपी कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त,आरोपी है आदतन बदमाश, पूर्व में चोरी, मारपीट करने जैसे कई मामले है दर्ज।

 

पत्नी के द्वारा आग लगाने की बात आई सामने

शहर के नजदीक कोमड़ो मोड़ में संचालित राजू ईंट भट्ठा में दिलबहाल और असकी पत्नी काम करते थे और जशपुर के नीमगांव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसे दिलबहाल से पूरी घटना के संबंध में आरंभिक पूछताछ की गई जिसमें उसे बताया कि कि मेरी पत्नी पानी गरम करने के लिए पहले से वहां जल रहे आग में मिट्टी तेल डाली, जिससे अचानक आग की लपट उसके साड़ी को पकड़ लिया, जिसको बचाने की कोशिश करने लगा ओर उस आग में, मैं भी जल गया।
बाद में गुरूवार को अबिकापुर से आए फॉरेंसिक एक्सपर्ट अबिकापुर की जांच के यह तथ्य सामने निकलकर आया कि महिला निर्मला ने खुद से आग लगाई थी, और उसे बचाने की कोशिश में पति दिलबहाल भी बुरी तरह से झुलस गया है।

Crime news : देशी महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 40 लीटर शराब सहित मोटरसाईकल जप्त,वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही,,

The Prime News : पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,फरार वारंटीयों को किया गिरफ्तार,8 साल 6 साल और 3 साल से फरार थे आरोपी।

छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता

Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

Rashifal