
जिले की पुलिस ने चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है, वही बीते दो माह में पुलिस के हत्थे 3 डायरेक्टर चढ़े हैं,साथ ही मुंगेली पुलिस ने अब तक 7 डायरेक्टरो को गिरफ्तार किया है,
ताजा मामला जिले के सारागांव थान क्षेत्र का है,पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के द्वारा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी, शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि 3,4,5,6 चिटफंड अधिनियम व निवेशको के हितों के सरंक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था
पुलिस ने ठगी के इस मामले में चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के डायरेक्टर चैतराम केंवट को गिरफ्तार किया है, इसे पहले भी पुलिस ने बीते दो माह में चिटफंड कंपनी के 3 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया, एवं वर्तमान तक 7 डायरेक्टरों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है।