Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

CG CRIME : नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब बेचते दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे,वहीं 2 दिनों में सावर्जनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों पर हुई वैधानिक कार्यवाही।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा लागातर जिले भर में कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में पुलिस ने दो दिनों में अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों तरूण बर्मन एवं सतीश धृतलहरे को गिरफ्तार किया है,जानकारी के मुताबिक

थाना फास्टरपुर एवं लालपुर द्वारा आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। साथ ही 2 दिनों में सावर्जनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है,

 

 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बीजातराई भूमियापारा रोड में तरून बर्मन निवासी बिजातराई अपने ठेला में अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु रखा है कि सुचना पर पुलिस टीम ग्राम बीजातराई भूमियापारा रोड आरोपी के ठेला पास पहुंचकर घेराबंदी कर तरूण बर्मन पिता धर्मेन्द्र बर्मन उम्र 24 वर्ष साकिन बीजातराई थाना फास्टरपुर के कब्जे से एक थैला गुलाबी पीला फुलदार में रखे 15 नग देशी प्लेन शराब शीलबंद प्रत्येक शीशी में 180ml भरा हुआ मात्रा 2700 बल्क लीटर कीमती 1200 रूपये एवं बिक्री रकम 550 रूपये जप्त किया गया,

Rashifal