Advertisements

VIDEO :मेट्रोमैनी साइट से शुरू हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जरिया,दिल्ली से दबोचा गया युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी, 

Picture of The prime news

The prime news

SHARE:

जशपुर : सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती कैसे जालसाजी और ब्लैकमेलिंग का कारण बन सकती है, इसका ताजा उदाहरण कुनकुरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। वर्ष 2023 में विवाह की नीयत से मेट्रोमैनी साइट ‘शादी डॉट कॉम’ पर बनाई गई एक युवती की प्रोफाइल पर प्रतिक्रिया देना आरोपी को इस कदर महंगा पड़ा कि जशपुर पुलिस ने उसे सैकड़ों किलोमीटर दूर दिल्ली से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

देखिये वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता युवती ने 17 जनवरी 2025 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पहचान शादी डॉट कॉम साइट के माध्यम से बिहार निवासी रोहित प्रसाद (उम्र 27 वर्ष) से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर साझा किया। फिर मोबाइल व व्हाट्सऐप के जरिए संवाद होने लगा।

 

दिनांक 21 दिसंबर 2023 को आरोपी रोहित प्रसाद ने पीड़िता से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने को कहा और विश्वास में लेकर उसका निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब युवती को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रोहित प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी सबरी मठ (सावरी बक्सी जी)  थाना जलालपुर, जिला सारन (बिहार) के खिलाफ थाना कुनकुरी में भादंवि की धारा 509(ख) और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई।

 

साइबर सेल की सहायता से आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया गया, जिससे उसकी लोकेशन दिल्ली के सागरपुर क्षेत्र में ट्रेस हुई।  पुलिस टीम दिल्ली रवाना होकर आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाई और पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। और आरोपी रोहित प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर जशपुर पुलिस बेहद गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी से भी संपर्क करने में सतर्कता बरतें। “कजरी” फिल्म के जरिए जशपुर पुलिस पहले ही इस विषय पर समाज को संदेश दे चुकी है।

The prime news
Author: The prime news

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement Carousel
Advertisements
RO. NO. 13229/87
Advertisements
और पढ़ें
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights