ताजा खबरें

VIDEO : प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर पुलिस ने प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया जा रहा है शादी करने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से आरोपी प्रेमी फरार हो गया था, घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है,

Advertisements

घटना के सम्बंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 जून को पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम घोलेंग में  बलरामपुर जिले की रहेन वाली 24 वर्षीय युवती ने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवती वीते 1 साल से घोलेंग में किराये के मकान में रहकर बिहान विभाग में  का कार्य कर रही थी। मामले पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस की जांच में मालिक खुलासा हुआ कि आरोपी  अल्ताफ खान एवं मृतिका के बीच प्रेम संबंध था और दोनों मोबाइल पर बाते किया करते थे,ओर घटना वाले दिन भी दोनों की बात हुई थी,

 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला संबंधी अपराध को लेकर सिटी कोतवाली के प्रभारी रविशंकर तिवारी को सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए थे जांच के दौरान मामले का खुलासा होने पर आरोपी अल्ताफ खान को बलरामपुर में उसके घर मे दबिश देकर हिरासत में लिया गया,पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मृतिका से उसका बीते 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों एक-दूसरे से मोबाईल से बाचतीच किया करते थे, मृतिका के ग्राम घोलेंग में निवास करने के दौरान वह आना-जाना भी करता था।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रेमी अल्ताफ खान 18 जून को मृतिका के किराये के मकान घोलेंग में आकर रूका था और 22 जून को वह मृतिका को अपने साथ लेकर उसे ग्राम कंदरई तक छोड़ा था 24 जून को उसने मृतिका को उसके स्कूटी वाहन में बैठाकर वापस घोलेंग लेकर भी आया था,जहाॅं पर दोनों के बीच शादी करने की बात को लेकर विवाद हुआ एवं उसने मृतिका से शादी करने से इंकार किया। इसी बात से नाराज होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

मामलेमें पुलिस ने आरोपी अल्ताफ खान उम्र 24 साल निवासी गिनजई पारा चांदो, जिला बलरामपुर  धारा 306 तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, आर. शोभनाथ सिंह, आर. विनोद तिर्की, आर. हेमंत कुजूर, म.आर. पुनम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।-

—00——

 

 

 

 

Advertisements

Rashifal