ताजा खबरें

विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज हंगामेदार रही. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लेकर सदन में आज जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष की ओर से पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक ने शेष आवास के मुद्दे पर सवाल किए. पुन्नूलाल मोहले ने राज्य सरकार से सवाल किया कि

 

बजट में भी आवास की राशि का प्रावधान किया या है। इससे पहले मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 88,764 हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 62,336 अपूर्ण है, तथा 2,36,815 आवास अप्रारंभ है। वित्तीय संसाधन की कमी के कारण आवास में देरी हो रही है।

 

पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने स्वीकार किया कि कोरोना काल में राज्यांश नहीं दे पाए थे. जो भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें आवास दिलाएंगे. इसे लेकर मंत्री चौबे के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया.

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने की आबकारी एक्ट की ताबड़तोड कार्यवाही,आदर्श आचार संहिता से अब तक कुल 45 मामलों में 49 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही,

Rashifal