ताजा खबरें

मेरी माटी मेरा देश के तहत स्वयंसेवकों ने किया महाविद्यालय में वृक्षारोपण।

Advertisements
Advertisements

शहर के एन ई एस महाविद्यालय में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश के तहत रासेयों स्वयंसेवकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में गंगा इमली, गुलमोहर, पीपल, अमलतास जैसे छायादार, फलदार एवं फूलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया।

Advertisements

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के उपस्थिति में प्राध्यापक ए आर बैरागी,जे आर भगत, डी आर राठिया, सरिता निकुंज रिजवाना खातून , प्रवीणचंद्र सतपती, लाइजेन मिंज, रजिस्ट्रार भी आर भारद्वाज सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। महाविद्यालय परिसर में पिछले कई वर्षों में जुलाई – अगस्त माह में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है परिणामस्वरूप पूरा परिसर पेड़-पौधों से भरा हरियालीयुक्त हो गया है। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय को केन्द्रीय एजेंसी द्वारा ग्रीन कैम्पस चैंपियन अवार्ड प्रदान हुआ है।

Advertisements

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal