Watch Video,Jashpur breaking : दिव्यांग केन्द्र में दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में डीएमसी के खिलाफ एफआईआर पर अड़ी भाजपा,कांग्रेस के विधायक भी रहे निशाने पर,रैली निकाल कर,भाजपा ने पीड़ितों के लिए की यह मांग

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। दिव्यांग केन्द्र में नि:शक्त बालिकाओं के साथ हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी विनोद पैंकरा के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी पर अड़ गई है।

पूरे मामले के लिए डीएमसी को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा ने दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग भी की है। आंदोलन के लिए युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता कश्यप और भाजयुमो कार्यसमिति के प्रदेश सदस्य नीतिन राय के नेतृत्व में शहर के रणजीता स्टेडियम में एकजुट हुए थे। यहां से रैली की शक्ल में भाजपाई डीएमसी की गिरफ्तारी और दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली परिसर के अंदर भी भाजपाईयों ने जमकर नारेबाजी की। कोतवाली में उपस्थित एसडीएम ज्योति बबली कुजूर जशपुर और एसडीओपी आरएस परिहार को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान भाजपाईयों ने डीएमसी के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर जिले भर में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी अधिकारियों को दी है। नितिन राय का आरोप है कि दिव्यांग केन्द्र संचालन की पूरी जिम्मेदारी होने के बावजूद,डीएमसी कभी इस केन्द्र की ओर झांकने नहीं गए।

घटना के विरोध में निकली रैली

आरोपी केयर टेकर,केन्द्र देखरेख करना छोड़,डीएमसी के घर में ड्यूटी बजाया करता था।यही कारण है कि लगातार शिकायत के बावजूद,केयर टेकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और अपराधियों के हौंसले बढ़ते गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने भी पूरे मामले के लिए सीधे तौर पर डीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए,एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता कश्यप ने पीड़ित बालिकाओं के स्वजनों को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

 

एसडीएम ज्योति बबली कुजूर और एसडीओपी आरएस परिहार को ज्ञापन सौपते भाजपाई

धरना प्रदर्शन और रैली के दौरान कांग्रेस के तीनों विधायक विनय भगत,यूडी मिंज और रामपुकार सिंह भी भाजपाईयों के निशाने पर रहे। विधायकों के खिलाफ नारेबाजी कर रहें भाजपाईयों का आरोप है कि इस शर्मनाक घटना के उजागर होने के बाद,कांग्रेस के विधायक सत्ता का दुरूपयोग कर,राजीव गांधी शिक्षा मिशन के बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान नीतिन राय ने आरोप लगाया कि मामले को दबाने के लिए राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकारी पीड़ित बालिकाओं सहित दिव्यांग केन्द्र के बच्चों व उनके परिवार पर दबाव बनाने के लिए दिव्यांग केन्द्र बंद करने की धमकी दे रहें हैं।
‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से डीएमसी विनोद पैंकरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की बिंदुवार जांच की जाएगी। जांच में आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’
आरएस परिहार,एसडीओपी,जशपुर नगर।
‘मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी। पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। आठवीं कक्षा के बाद के एक दो बच्चों सुविधा के लिहाज से रखा गया गया है। जो आरोप लगाया जा रहा है,सरासर गलत है।’
विनोद पैंकरा,डीएमसी,राजीव गांधी शिक्षा मिशन,जशपुर।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal