विश्वास अभियान के तहत जशपुर पुलिस द्वारा लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं विभिन्न साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जानकारी दी गई,

➡️विश्वास अभियान के तहत आज दिनांक 17.08.2022 को लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में जिला जशपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (IPS) द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को पुलिस के कार्यों, सड़क पर चलने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सावधानियां, साइबर क्राइम, एटीएम से ठगी, अपने-अपने अधिकार के बारे में एवं किसी भी विभाग में शासकीय नौकरी एवं प्राइवेट सेक्टर में जाने के पहले लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया, साथ ही उन्हें अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया।
➡️अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं पुलिस अनु. अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर द्वारा स्कूली बच्चों को सायबर अपराध(धारा एवं आईटी एक्ट) के बारे में जैसे-एटीएम, फोन पे, गुगल पे एवं सोशल मीडिया व्हाट्सअप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाले फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचने एवं बचाने के संबंध में जानकारी दिया गया।
➡️यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा यातायात नियमों, लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में, गुड सिमेरिटन के संबंध में प्रोजेक्टर में शॉर्ट फिल्म दिखाकर विस्तारपूर्वक विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु विस्तारपूर्वक स्कूली छात्र छात्राओं को समझाईस दिया गया।
➡️कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं पुलिस अनु. अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स्कूल के प्राचार्य श्री मरियानुस केरकेट्टा, शिक्षक श्री रविन्द्र लकड़ा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।
——00—–

Rashifal