ताजा खबरें

हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर बुजुर्ग चला गया हाथियों के सामने,फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने भी देखा,कांप उठा

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। हाथी के कुचलने से 62 साल के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक के कुरुभाठा गांव की है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दीनदयाल साहू पिता साधु राम,निजी काम से नजदीकी गांव बिजेपाल गया हुआ था। इसी दौरान राम कछार बस्ती से कुछ ही दूरी पर बुजुर्ग का सामना हाथी एक एक दल से हो गया। दल में शामिल एक दंतैल ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सूढ़ में लपेट कर जमीन में पटकने के बाद दंतैल ने बुजुर्ग को पैर से रौंद दिया। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक घटना स्थल के आसपास बीते कुछ दिनों से हाथियों का यह दल डेरा जमाए हुए है। गांव के समीप स्थित नदी और जंगल अतिकायो को खूब भा रहा है। हाथियों की उपस्थिति को देखते हुए वन विभाग ने एलर्ट जारी कर,लोगो को नदी और जंगल के इलाके से दूर रहने को कहा था। सुरक्षा के लिए वन विभाग ने दो गार्ड भी तैनात किया हुआ है। वन विभाग के इन कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने मृतक को हाथियों की जानकारी देते हुए,जाने से रोका था। लेकिन हाथ मे पकड़े हुए कुल्हाड़ी को दिखा कर,बुजुर्ग वन कर्मियों की चेतावनी को दरकिनार कर आगे निकल गए थे। इस लापरवाही की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। घटना की सूचना पर,वन विभाग ने मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Rashifal