जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। अपनी लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने मोर्चा खोल दिया है। अपने लंबित मांगों को लेकर संगठन में नई शक्ति फूंकने के लिए जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव की अध्यक्षता में संगठन का बैठक आयोजित किया गया । इस बैठक में जिले के सभी 8 ब्लाक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में पोषण ट्रैकर एप को लेकर आ रही समस्या पर गम्भीरता से विचार किया गया। कार्यकर्ताओ का कहना था कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी जिले में एप डाउनलोड ना होने और फोटो अपलोड ना होने का तर्क देकर कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय रोका जा रहा है। पोषण ट्रैकर एप से नाराज कार्यकर्ताओ का कहना था कि विभाग उन्हें मानदेय के नाम पर 3 से 6 हजार रुपए का भुगतान करता है। ऐसे,कार्यकर्ता,इससे अपना घर चलाएगी या 20 हजार रुपए का स्मार्ट मोबाइल लेगी। जिले भर से आई कार्यकर्ताओ ने इस बेजा प्रशासनिक दबाव के आगे ना झुकने का निर्णय लिया है। कार्यकर्ताओ ने सब्जी,ईंधन और फ्लेक्सी फंड में समय पर पैसे जमा ना होने,आंगनबाडी भवन की रंगाई पुताई में हो रही गड़बड़ी,गुणवत्ता विहीन सामग्री आपूर्ति किए जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की गई है। जिला अध्यक्ष कविता यादव का कहना था कि जितना अत्याचार और दबाव सहना था,सह लिए,अब संगठन और मनमानी सहने के लिए तैयार नहीं है। उनकी जायज मांगों की आवाज को दबाने के लिए अगर अधिकारी कार्रवाई भी करते है तो संगठन इसका मुकाबला करने के लिए तैयार है।